Wednesday, April 17, 2019

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग_सफल प्रकरण_बी.झाँसी रानी मामला


         
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, भारत सरकार अनुसूचित जनजातीय वर्ग के संवैधानिक  अधिकारों के संरक्षण के प्रति लगातार प्रयासरत है l अनुसूचित जनजाति वर्ग के साथ हुए अन्याय के मामले को आयोग की उपाध्यक्ष, माननीय अनुसूइआ उइके जी के नेतृत्व में  पूरी तरह निरीक्षण किया गया तथा उचित  अनुशंसा करते हुए समस्या का निदान किया गया l 

एयर इंडिया द्वारा अनुसूचित जनजाति की महिला, श्रीमती बी.झाँसी रानी, सीनियर क्रू मेंबर को बिना किसी उचित  प्रशासनिक आधार के नौकरी से बर्खास्त किया गया l साथ ही उनके पी.एफ.  का भी भुगतान नहीं किया गया l इस मामले को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा संज्ञान में लिया गया तथा इस मामले की सुनवाई की गई l करीब १० वर्षों से  लंबित इस प्रकरण का विस्तृत निरीक्षण किया  गया तथा श्रीमती बी.झाँसी रानी  के हित में विशेष कदम उठाये  गए l आयोग के अनुशंसा  के फलस्वरूप  एयर इण्डिया द्वारा  3.5 लाख रुपये की राशि का भुगतान कराया गया l साथ ही साथ विलम्ब के समय को शामिल कर उतने दिनों के ब्याज का भी  भुगतान कराया गया l इस मामले को आयोग द्वारा  एक सफल प्रकरण के रूप में दर्ज़ किया गया है l

No comments:

Post a Comment